Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeCrimeMaharashtra: अहमदनगर में हुई दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, हिरासत में...

Maharashtra: अहमदनगर में हुई दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, हिरासत में लिए गए 19 लोग

Maharashtra : महाराष्ट्र के अहमदनगर (Ahmednagar) शहर में मंगलवार (4 अप्रैल) की रात को हुए दंगे मामले में पुलिस ने 19 लोगों को हिरासत में लिया है. सूत्रों के मुताबिक हिरासत में लिए गए लोगों में करीब 3 नाबालिग हैं. बताया गया, दो समुदाय के बच्चों के बीच विवाद शुरू हुआ जिसके बाद दोनों ने अपने लोग बुला लिए और देखते ही देखते मामला हिंसक हो गया.

घटना अहमदनगर शहर के गजराज नगर इलाके की है जहां दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए और पत्थरबाज़ी और डंडों से एक दूसरे पर हमला किया. पथराव के अलावा उपद्रवियों ने कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया. हिंसक झड़प के दौरान तीन लोग जख्मी बताए जा रहे हैं जिन्हें नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

फिलहाल स्थिति नियंत्रण में- पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही पूरे परिसर में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस के मुताबिक फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. हालांकि वो क्या बात थी जिस कारण दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी की घटना हुई इस पर पुलिस को कुछ खास जानकारी हासिल अब तक नहीं हो पायी है.

नंदुरबार शहर में भी पत्थरबाजी की घटना

इसके अलावा महाराष्ट्र के नंदुरबार शहर (Nandurbar) से भी बीती रात दो गुटों के बीच पत्थरबाजी की घटना सामने आयी. पथराव की इस घटना में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. वहीं, इस मामले में पुलिस ने अब तक करीब 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आपसी विवाद के चलते दो गुट आपस में भिड़ गए थे हालांकि बात क्या थी इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है.

बता दें, एक अप्रैल को जलगांव से भी इस तरह की घटना सामने आयी थी. यहां मूर्ति तोड़ जाने के बाद दो पक्ष आपस में भिड़ बैठे थे जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने करीब 12 लोगों को हिरासत में लिया था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments