
मुंबई। पर्यटन मंत्री शंभूराज देसाई ने घोषणा की कि ‘महाराष्ट्र डेस्टिनेशन्स थ्रू योर लेंस’ पहल के तहत चयनित प्रथम विजेता को 5 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। यह पुरस्कार राज्य में पर्यटन स्थलों की लोकप्रियता और प्रचार-प्रसार को ट्रैवल फोटोग्राफी के माध्यम से बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिया जा रहा है। महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम (एमटीडीसी) की 175वीं निदेशक मंडल की बैठक सह्याद्री गेस्ट हाउस में आयोजित की गई। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री शंभूराज देसाई ने कहा कि महाराष्ट्र की प्राकृतिक सुंदरता, विविधता और सांस्कृतिक धरोहर को व्यापक स्तर पर प्रसारित करने के लिए यह पहल महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि पहले विजेता के लिए निर्धारित 2.50 लाख रुपये की राशि बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है। बैठक में पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव अतुल पाटने, एमटीडीसी के प्रबंध निदेशक नीलेश गटने, पर्यटन निदेशक डॉ. बी.एन. पाटिल, महाप्रबंधक चंद्रशेखर जायसवाल, मुख्य लेखा एवं वित्त अधिकारी जितेंद्र सोनवणे, कंपनी सचिव वर्षा चव्हाण और कानूनी सलाहकार संजय ढेकाने उपस्थित थे।
मंत्री देसाई ने निर्देश दिया कि एमटीडीसी के सभी रिसॉर्ट्स को आय के अनुसार वर्गीकृत किया जाए और आय वृद्धि के लिए तुरंत कदम उठाए जाएँ। उन्होंने पर्यटन सुरक्षा बल के गठन के लिए आवश्यक वाहनों की खरीद प्रक्रिया में तेजी लाने, क्रूज पर्यटन, उत्तरदायी पर्यटन और प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना के अनुरूप परियोजनाओं के समन्वय पर जोर दिया। साथ ही, ‘विकसित महाराष्ट्र 2047’ के अंतर्गत गतिविधियों को गति देने और सार्वजनिक-निजी भागीदारी नीति अपनाने पर बल दिया।
‘महाराष्ट्र के पर्यटन स्थल आपकी नज़र से’ पहल
एमटीडीसी द्वारा शुरू की गई इस पहल के अंतर्गत यात्रियों की ली गई तस्वीरों को ‘फोटो ऑफ द डे’, ‘फोटो ऑफ द मंथ’ और ‘फोटो ऑफ द ईयर’ श्रेणियों में चयनित किया जाएगा। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर प्रकाशित की जाएँगी और चयनित फ़ोटोग्राफ़रों की प्रोफाइल डिजिटल फ़ोटो गैलरी में प्रदर्शित होगी।
‘फोटो ऑफ द ईयर’ श्रेणी के लिए पर्यटन विशेषज्ञों की समिति तस्वीरों का चयन करेगी।
- प्रथम विजेता को 5 लाख रुपये, प्रथम उपविजेता को 1 लाख रुपये, द्वितीय उपविजेता को 75 हज़ार रुपये और पाँच सांत्वना पुरस्कार विजेताओं को 50-50 हज़ार रुपये दिए जाएँगे।
- ‘फोटो ऑफ द मंथ’ विजेताओं को एमटीडीसी के किसी रिसॉर्ट में दो व्यक्तियों के लिए तीन दिन और दो रात का निःशुल्क प्रवास मिलेगा।
- ‘फोटो ऑफ द डे’ और ‘फोटो ऑफ द मंथ’ का चयन सोशल मीडिया वोटिंग के आधार पर होगा।
इस पहल के माध्यम से महाराष्ट्र के पर्यटन स्थलों की सुंदरता को एक नए दृष्टिकोण से प्रस्तुत कर राज्य को पर्यटन मानचित्र पर और सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है।