
मुंबई। महाराष्ट्र स्टेट लॉटरी द्वारा अगस्त 2025 में आयोजित मासिक और साप्ताहिक ड्रॉ के विजेताओं की घोषणा कर दी गई है। इस दौरान 9 अगस्त को महाराष्ट्र सह्याद्री, 14 अगस्त को महाराष्ट्र गणेश लक्ष्मी रक्षाबंधन स्पेशल, 19 अगस्त को महाराष्ट्र तेजस्विनी, 20 अगस्त को महाराष्ट्र गौरव और 27 अगस्त को महाराष्ट्र गजराज ड्रॉ आयोजित किए गए। महाराष्ट्र तेजस्विनी मासिक ड्रॉ में 5-5 लाख रुपये के दो प्रथम पुरस्कार निकले हैं। विजेता टिकटों में TJ-01/9782 (महावीरी लॉटरी सेंटर, कोल्हापुर से बेचा गया) और TJ-07/9977 (श्री गुरुदेवदत्त लॉटरी एजेंसी, पुणे से बेचा गया) शामिल हैं। वहीं, महाराष्ट्र लक्ष्मी साप्ताहिक ड्रॉ में कुल 8 लाख रुपये के दो प्रथम पुरस्कार घोषित किए गए।
इसके अलावा, अगस्त माह में मासिक और ग्रैंड ड्रॉ से 12,938 टिकटों के लिए 41,60,250 रुपए के पुरस्कार और साप्ताहिक ड्रॉ से 58,463 टिकटों के लिए 1,63,92,300 रुपए के पुरस्कार घोषित किए गए हैं।
महाराष्ट्र स्टेट लॉटरी के डिप्टी डायरेक्टर (फाइनेंस और अकाउंट्स), वाशी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सभी खरीदारों को महाराष्ट्र स्टेट लॉटरी की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए प्रोसेस को पूरा करना अनिवार्य है।
10,000 रुपए से अधिक के पुरस्कारों का दावा सीधे विभागीय कार्यालय में जमा करना होगा। और 10,000 रुपए से कम के पुरस्कारों का दावा विक्रेता (एजेंट) कर सकते हैं।