Maharashtra : महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में गुरूवार को एक बस के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई. अधिकारी के मुताबिक, राज्य की राजधानी मुंबई से 480 किलोमीटर दूर कंकावली में गड नदी पुल के पास एक तीव्र मोड़ पर चालक ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया. अधिकारी ने बताया कि बस में 36 यात्री सवार थे और बस पुणे से गोवा जा रही थी. अधिकारी के मुताबिक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए कंकावली के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया.