Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeCrimeMaharashtra : महाराष्ट्र में 3 व्यापारियों से 5 लाख रुपये की लूटपाट,...

Maharashtra : महाराष्ट्र में 3 व्यापारियों से 5 लाख रुपये की लूटपाट, पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला

Maharashtra : उत्तरी महाराष्ट्र के धुले (Dhule) जिले में तीन कबाड़ व्यापारियों पर हमला कर उनसे पांच लाख रुपये से ज्यादा का सामान लूटा गया था. वहीं इस मामले में अब नवी मुंबई पुलिस ने करीब 20 लोगों के खिलाफ डकैती का मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि यह घटना 20 मार्च की रात को हुई थी .

पनवेल थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता फरहान खोट को सूचना मिली थी कि धुले जिले में पवन चक्कियों में तांबा की बिक्री होगी और वह इसे खरीदना चाहता था. दो अन्य व्यापारियों के साथ वह तांबा खरीदने के लिए धुले गया. अधिकारी के मुताबिक तांबा खरीदने के लिए फरहान ने जिस व्यक्ति से संपर्क किया था उससे मुलाकात के दौरान लगभग 20 लोगों का एक समूह वहां आया और उन लोगों के साथ मार-पीट करने लगा.

इन धाराओं में मामला दर्ज
अधिकारी ने आगे बताया कि फरहान जिन दो लोगों के साथ बातचीत कर रहा था वो भी हमलावरों में शामिल हो गए और कारोबारियों से 5.07 लाख रुपये की नकदी और आभूषण सहित उनका सामान लूट लिया. इसके बाद पीड़ितों ने पनवेल लौट कर थाने में शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 395 (डकैती) के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस के मुताबिक अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं बीते दिनों महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता फड़नवीस को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी अनिल जयसिंघानी को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ़्तार कर लिया है. 72 घंटों की भागदौड़ के बाद जयसिंघानी को क्राइम ब्रांच ने गुजरात बॉर्डर से पकड़ा. अनिल की गिरफ़्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की तरफ से ऑपरेशन ‘AJ’ चलाया गया था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments