
मुंबई। महाराष्ट्र जीएसटी विभाग ने ३०.५२ करोड़ रुपये की कर चोरी के मामले में देवड़ा एक्ज़िम एलएलपी के साझेदार मेहुल जैन और संचालक कमलेश जैन को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर गलत इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) कटौती के जरिए सरकार को भारी राजस्व नुकसान पहुँचाने का आरोप है। अदालत ने दोनों आरोपियों को ४ सितंबर २०२५ तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जांच के दौरान पाया गया कि व्यापारी द्वारा की गई गलत आईटीसी कटौती ने महाराष्ट्र वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम, २०१७ और संबंधित नियमों का उल्लंघन किया है। यह कार्रवाई राज्य कर संयुक्त आयुक्त संजय पवार और उपायुक्त स्वप्नाली जाधव के मार्गदर्शन में अधिकारियों सतीश पाटिल, शरद चंद्र पोहनकर, भूपेंद्र वाल्वी और मनोहर कनकदंडे द्वारा की गई। महाराष्ट्र माल और सेवा कर विभाग ने बताया कि वे आधुनिक नेटवर्क विश्लेषण उपकरणों और अन्य सरकारी विभागों के समन्वय का उपयोग कर कर चोरी में शामिल व्यापारियों पर लगातार निगरानी रख रहे हैं।