
मुंबई। महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने शुक्रवार को मुंबई के आर्कबिशप हाउस में आयोजित प्रार्थना सभा में रोमन कैथोलिक चर्च के पूर्व प्रमुख पोप बेनेडिक्ट सोलहवें को श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यपाल ने वेटिकन सिटी के दिवंगत संप्रभु प्रमुख पोप बेनेडिक्ट के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और कुछ क्षण मौन खड़े रहे। इस अवसर पर मुंबई के आर्कबिशप जॉन रोड्रिग्स, विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि और मुंबई में विभिन्न देशों के महावाणिज्यदूत उपस्थित थे। सभा में धार्मिक सौहार्द और विश्व शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना की गई।