
मुंबई। महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अंतर्गत मीडिया ट्रैकिंग केंद्र स्थापित किया है, जिसका उद्देश्य विभिन्न समाचार माध्यमों में प्रकाशित रिपोर्टों की समीक्षा कर उनका विश्लेषण करना और सरकार को जानकारी देना है। यह केंद्र सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों की खबरों के अलावा सरकार विरोधी रिपोर्टों, विपक्षी दलों के आरोपों और राजकीय खबरों पर भी नजर रखेगा। सोशल मीडिया, समाचार पत्रों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की निगरानी के साथ-साथ सकारात्मक और नकारात्मक कवरेज का विश्लेषण किया जाएगा। मॉनिटरिंग टीम प्रमुख समाचार पत्रों की डिजिटल कटिंग, टीवी, डिजिटल और सोशल मीडिया पर प्रसारित खबरों की मॉनिटरिंग, खबरों के रुझान की रिपोर्ट तैयार करने और सरकारी योजनाओं पर जनता व मीडिया की प्रतिक्रिया का मूल्यांकन करने का काम करेगी। डेटा को डैशबोर्ड और मोबाइल ऐप के जरिए प्रबंधित किया जाएगा। मीडिया ट्रैकिंग सेंटर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक का उपयोग किया जाएगा, जिससे गलत, भ्रामक और भड़काऊ खबरों की पहचान कर उन्हें रोका जा सके। महाराष्ट्र में पहले सत्ताधारी दल अपने खर्चे से मीडिया मॉनिटरिंग करता था, लेकिन अब इसे सरकारी स्तर पर लागू किया गया है। माना जा रहा है कि विपक्षी दल इसे लेकर आपत्ति जता सकते हैं और इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला करार दे सकते हैं।