
मुंबई। महाराष्ट्र में भारी बारिश और बाढ़ से हुए व्यापक नुकसान को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता विजय वडेट्टीवार ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए तुरंत विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। उन्होंने राज्यपाल को पत्र लिखकर मौजूदा स्थिति को गंभीर मानवीय और आर्थिक संकट बताते हुए सरकार से ठोस नीतिगत हस्तक्षेप की अपील की। वडेट्टीवार ने अपने पत्र में कहा कि बाढ़ और लगातार बारिश से गांवों और शहरों को जोड़ने वाली सड़कें टूट गई हैं, बिजली के खंभे और तार गिरने से कई इलाकों में आपूर्ति बाधित हो गई है। दूषित पेयजल के कारण गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर तुरंत कदम नहीं उठाए गए तो हालात और बिगड़ सकते हैं। कांग्रेस नेता ने बाढ़ प्रभावित इलाकों को “बाढ़ प्रभावित सूखा” घोषित करने की मांग करते हुए किसानों और आम नागरिकों के लिए व्यापक वित्तीय सहायता और पुनर्वास पैकेज देने की अपील की। उन्होंने किसानों की पूर्ण कर्ज माफी की पार्टी की पुरानी मांग दोहराई और फसल व संपत्ति के नुकसान का त्वरित आकलन कर मुआवजा समय पर देने पर जोर दिया। वडेट्टीवार ने कहा- इस अभूतपूर्व आपदा से निपटने के लिए तुरंत और ठोस कार्रवाई की आवश्यकता है। केवल विधानसभा में खुली चर्चा से ही हम लोगों को वास्तविक राहत दे सकते हैं और राज्य को इस संकट से बाहर निकाल सकते हैं। गौरतलब है कि सितंबर के मध्य से हुई भारी बारिश और बाढ़ ने एक दर्जन से अधिक जिलों को प्रभावित किया है। हजारों लोगों को बचाव अभियानों और अस्थायी आश्रयों पर निर्भर होना पड़ा है। विपक्षी दलों, विशेषकर कांग्रेस ने, महायुति सरकार की तैयारी और राहत कार्यों में देरी को लेकर कड़ी आलोचना की है। वडेट्टीवार की यह मांग ऐसे समय में आई है जब राज्य सरकार पहले से ही किसानों और ग्रामीण इलाकों में हुए भारी नुकसान को लेकर विपक्ष के दबाव में है। अब देखना यह होगा कि सरकार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर विपक्ष की मांगों को मानती है या नहीं।