
मुंबई। कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग पर पारदर्शिता की कमी का दावा किया है। राहुल गांधी ने कहा कि बार-बार अनुरोध करने के बावजूद चुनाव आयोग महाराष्ट्र के मतदाताओं का डेटा उपलब्ध नहीं करा रहा है, जिससे संदेह पैदा होता है कि चुनाव में कुछ गड़बड़ हो रही है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने मतदाता सूची और मतदान पैटर्न का बारीकी से अध्ययन किया है, जिसमें कई अनियमितताएं सामने आई हैं।
राहुल गांधी के इन आरोपों पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार किया है। नागपुर में मीडिया से बात करते हुए फडणवीस ने कहा कि राहुल गांधी दिल्ली चुनाव की हार को देखते हुए ‘कवर फायरिंग’ कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस का वहां नामोनिशान मिटने वाला है, इसलिए राहुल गांधी अभी से नया नैरेटिव सेट करने की प्रैक्टिस कर रहे हैं। मुख्यमंत्री फडणवीस ने आगे कहा कि चुनाव आयोग पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वोटर लिस्ट में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई है, इसलिए अलग से कोई जवाब देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, राहुल गांधी को आत्मचिंतन करने की जरूरत है। जब तक वह अपने मन को झूठी बातों से बहलाने की बजाय वास्तविकता का सामना नहीं करेंगे, तब तक कांग्रेस का पुनरुद्धार संभव नहीं है। राहुल गांधी के इस बयान के बाद महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है। विपक्ष के आरोपों और सरकार की प्रतिक्रिया के बीच, आगामी चुनावों में मतदाता सूची का मुद्दा चर्चा का केंद्र बना हुआ है।