
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर राज्य से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। इस बैठक में खासतौर पर गडचिरोली जिले को देश के “स्टील सिटी” के रूप में विकसित करने और इसे माइनिंग हब बनाने के लिए केंद्र सरकार से सहयोग का अनुरोध किया गया।
गडचिरोली बनेगा माइनिंग हब
मुख्यमंत्री फडणवीस ने बताया कि गडचिरोली जिले में इस्पात क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है और इसे देश के प्रमुख स्टील उत्पादन केंद्र के रूप में उभारने की योजना है। उन्होंने केंद्र से इस परियोजना में सहयोग देने की अपील की। बैठक में नागपुर हवाई अड्डे के विकास में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए चर्चा की गई। फडणवीस ने कहा कि इस परियोजना में तेजी लाई गई है और इससे जुड़ी केंद्रीय स्वीकृतियों पर जल्द निर्णय होने की उम्मीद है। फडणवीस ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि राज्य की स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं को 15वें वित्त आयोग के तहत जल्द से जल्द धनराशि प्राप्त हो। प्रधानमंत्री मोदी ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।
मुंबई में होगा “वर्ल्ड ऑडियो, विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट
मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र को “वर्ल्ड ऑडियो, विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट” आयोजित करने का अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। यह समिट 1 से 4 मई तक मुंबई में आयोजित होगी। फडणवीस ने बताया कि मुंबई में आईआईटी की तर्ज पर “इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव टेक्नोलॉजी” (IICT) स्थापित किया जाएगा, जिसमें केंद्र सरकार वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। इस बैठक को महाराष्ट्र के विकास की दिशा में अहम माना जा रहा है, खासकर गडचिरोली और नागपुर जैसे क्षेत्रों के औद्योगिक और बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिहाज से।