Sunday, September 29, 2024
Google search engine
HomeCrimeमहाराष्ट्र एटीएस ने चार बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया, बनवाये थे फर्जी दस्तावेज

महाराष्ट्र एटीएस ने चार बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया, बनवाये थे फर्जी दस्तावेज

मुंबई। देश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ महाराष्ट्र एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की है। मुंबई आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने जाली दस्तावेजों का उपयोग करके भारतीय पासपोर्ट और मतदाता पहचान पत्र बनाने के आरोप में चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। चारों को आज मझगांव कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने तीन को न्यायिक हिरासत में और एक को 14 जून तक एटीएस की हिरासत में भेजा है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस की मुंबई की जुहू इकाई ने रियाज हुसैन शेख (33), सुल्तान सिद्धियाउ शेख (54), इब्राहिम शफीउल्ला शेख (44) और फारूक उस्मानगनी शेख (39) को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बांग्लादेशी फर्जी दस्तावेजों के जरिए लंबे समय से मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में अवैध रूप से रह रहे थे। उन्होंने पिछले महीने लोकसभा चुनाव में मतदान भी किया था। एटीएस के मुताबिक, आरोपी बांग्लादेश के मूल निवासी हैं और मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में गैरकानूनी रूप से रहते थे। एक अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक कई साल पहले अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए थे। जांच में पता चला कि आरोपियों ने खुद को भारतीय नागरिक साबित करने के लिए भारतीय पासपोर्ट भी बनवाया है। आरोपियों ने पासपोर्ट हासिल करने के लिए खुद को गुजरात के सूरत का निवासी बताते हुए जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया।
सऊदी अरब गया था 1 आरोपी
एक अधिकारी ने बताया कि एटीएस ने 5 और बांग्लादेशियों की पहचान की है और उनकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशियों की तरह ही उन पांचों ने भी इसी तरह से पासपोर्ट बनवाया है और उनमें से एक सऊदी अरब भी गया। एटीएस की जांच से यह भी पता चला कि आरोपियों ने पासपोर्ट की मदद से हाल के चुनावों में मतदान भी किया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने फर्जी नागरिकता दस्तावेज देकर मतदाता पहचान पत्र बनवाया और लोकसभा चुनाव में मतदान किया। अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेजा है और यह पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है कि क्या वे किसी आतंकवादी गतिविधियों में तो शामिल नहीं थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments