
मुंबई। महाराष्ट्र के राज्यपाल और विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति सी.पी.राधाकृष्णन ने गुरुवार को राजभवन में डॉ. होमी भाभा स्टेट यूनिवर्सिटी (HBSU) द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों और नीतियों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान एचबीएसयू के कुलपति प्रो. रजनीश कामत ने राज्यपाल के समक्ष विस्तृत प्रस्तुति दी।
इस बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के कार्यान्वयन, अभिनव शैक्षणिक कार्यक्रम, प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस की अवधारणा, सेंटर ऑफ हैप्पीनेस, विश्वविद्यालय की भविष्य की योजनाएं, शैक्षणिक कैलेंडर, स्कूल कनेक्ट कार्यक्रम, छात्रावास सुविधाएं, ‘विकसित भारत’ पहल और आदिवासी छात्र उत्थान योजना जैसे विषयों पर चर्चा हुई। होमी भाभा स्टेट यूनिवर्सिटी के अंतर्गत एलफिंस्टन कॉलेज, सिडेनहैम कॉलेज, सेकेंडरी ट्रेनिंग कॉलेज और द इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस सहित छह कॉलेज आते हैं। बैठक में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. विलास पाध्ये भी उपस्थित रहे।