
मुंबई। महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने हाल ही में नेपाल से माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली भारत की सबसे कम उम्र की और दुनिया की दूसरी सबसे कम उम्र की पर्वतारोही काम्या कार्तिकेयन को बधाई दी। नेवी चिल्ड्रन स्कूल में कक्षा 12वीं की छात्रा काम्या ने अपने पिता, भारतीय नौसेना के कमांडर एस. कार्तिकेयन, और अपनी मां लावण्या के साथ बुधवार को मुंबई के राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की। राज्यपाल ने काम्या की उपलब्धि की सराहना की और उसे “साहस” मिशन के लिए आशीर्वाद दिया। इस मिशन का उद्देश्य विश्व के हर महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटियों पर चढ़ाई करना और दोनों ध्रुवों पर स्की करना है। राज्यपाल ने काम्या के साहस और धैर्य को प्रेरणादायक बताया और कहा कि उसने न केवल अपने परिवार और स्कूल का नाम रोशन किया है, बल्कि भारत के युवाओं के लिए एक आदर्श प्रस्तुत किया है।