Sunday, October 19, 2025
Google search engine
HomeBollywoodमधुरिमा तुली ने रेट्रो लुक में बिखेरा क्लासिक इंडियन ग्लैमर

मधुरिमा तुली ने रेट्रो लुक में बिखेरा क्लासिक इंडियन ग्लैमर

अनिल बेदाग
मुंबई।
‘तेहरान’ फेम एक्ट्रेस मधुरिमा तुली ने हाल ही में अपने एलीगेंट रेट्रो-इंस्पायर्ड इंडियन लुक से सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी। पुराने बॉलीवुड दौर की झलक लिए उनके इस पारंपरिक अंदाज़ में विंटेज चार्म और मॉर्डन एलीगेंस का शानदार संगम देखने को मिला। मधुरिमा का यह क्लासिक आउटफिट मानो भारतीय सिनेमा के स्वर्णिम युग की याद दिलाता है। ग्रेसफुल ड्रेपरी, पारंपरिक डिटेलिंग और शालीन एक्सप्रेशन्स ने उनके इस लुक को रॉयल टच दिया। वहीं, सॉफ्ट ग्लैम मेकअप और स्टेटमेंट ज्वेलरी ने उनके रेट्रो अंदाज़ को और भी परफेक्ट बना दिया। ‘तेहरान’ में दमदार अभिनय के लिए सराही गईं मधुरिमा एक बार फिर साबित करती हैं कि उनकी चमक सिर्फ पर्दे तक सीमित नहीं है। चाहे रेड कार्पेट हो या कैमरे के सामने- वे हर लुक को अपने अंदाज़ और आत्मविश्वास से जीवंत कर देती हैं। इस थ्रोबैक स्टाइल के साथ मधुरिमा ने दिखा दिया कि कुछ फैशन ट्रेंड्स कभी पुराने नहीं होते, वे बस समय के साथ और भी निखरते जाते हैं। जैसे उनकी एलीगेंस और ग्रेस। रेट्रो कभी आउट ऑफ स्टाइल नहीं होता, बस उसे सही अंदाज़ में कैरी करने की ज़रूरत होती है, और मधुरिमा ने यह बात खूबसूरती से साबित की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments