
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, बाबतपुर पर करीब पांच बजे उतरने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका भव्य स्वागत किया। पीएम मोदी सड़क मार्ग से बीएलडब्ल्यू स्थित गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुए। काफिले के मार्ग में स्थानीय लोग और पार्टी कार्यकर्ता ‘मोदी-मोदी’ और ‘हर हर महादेव’ के नारों से उनका अभिवादन करते हुए उत्साहपूर्वक स्वागत किया। बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने पुष्प वर्षा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्वागत का आनंद बढ़ाया। पीएम मोदी आज वाराणसी से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को देश को सौंपेंगे। इनमें प्रमुख ट्रेन वाराणसी से खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस है, जिसे प्रधानमंत्री बनारस (पूर्व मंडुवाडीह) रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से लखनऊ–सहारनपुर, फिरोजपुर–दिल्ली और एर्नाकुलम–बेंगलुरु वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। वाराणसी–खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने वाली है। यह ट्रेन वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट और खजुराहो जैसे महत्वपूर्ण स्थलों को आपस में जोड़ेगी और यात्रियों को वर्तमान विशेष ट्रेनों की तुलना में करीब 2 घंटे 40 मिनट की बचत प्रदान करेगी। इस तेज और आधुनिक सेवा से पर्यटकों और श्रद्धालुओं को बेहतर यात्रा सुविधा के साथ-साथ पर्यटन उद्योग को नई आर्थिक गति मिलने की उम्मीद है।




