कहा- केंद्र सरकार ने चुनाव आयोग को रिमोट कंट्रोल से चलने वाली कठपुतली बना दिया

मुजफ्फरपुर। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने बिहार के मुजफ्फरपुर में आयोजित ‘वोटर अधिकार रैली’ में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और अन्य नेताओं के साथ मंच साझा करते हुए भाजपा और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने चुनाव आयोग को रिमोट कंट्रोल से चलने वाली कठपुतली बना दिया है और बिहार के लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाकर लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। स्टालिन ने कहा, राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की ‘वोट चोरी’ का पर्दाफाश किया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार कह रहे हैं कि राहुल गांधी को हलफनामा देना चाहिए या माफी मांगनी चाहिए। क्या राहुल गांधी इन सब से कभी डरेंगे? भाजपा उन पर इसलिए हमला कर रही है, क्योंकि इससे यह उजागर हुआ है कि भाजपा ने चुनावों को कैसे मजाक बना दिया है। रैली में स्टालिन ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के रिश्ते को राजनीतिक से परे बताते हुए कहा, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की दोस्ती सिर्फ राजनीति नहीं है, यह दो भाइयों का रिश्ता है। यह दोस्ती उन्हें विजयी बनाएगी। हम लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकजुट हुए हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि और लालू प्रसाद यादव की मित्रता को याद करते हुए कहा कि लालू यादव देश के सबसे प्रमुख नेताओं में से एक हैं, क्योंकि वे भाजपा से कभी नहीं डरे। स्टालिन ने कहा कि तेजस्वी यादव भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चल रहे हैं और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई में मजबूती से खड़े हैं।