
वर्धा। वर्धा शहर के भामतीपुरा स्थित एक्सिस बैंक में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बैंक के पाँच कर्मचारियों ने फर्जी दस्तावेज़ बनाकर 2 करोड़ 55 लाख 92 हजार रुपये का लोन गबन किया। बैंक मैनेजर अमित मिश्रा की शिकायत के आधार पर शहर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। एक्सिस बैंक ने पर्सनल लोन के मामलों के लिए बेंगलुरु स्थित ‘क्वेस्ट कॉर्प लिमिटेड’ कंपनी की मदद ली थी। आरोपियों में से एक इसी कंपनी का कर्मचारी था, जिसने वर्धा, नागपुर, यवतमाल और अकोला जिलों में 26 लोन के मामले संभाले। उन्होंने गरीब और जरूरतमंद लोगों को लोन का लालच दिया और उनके नाम पर फर्जी सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट व जाली हस्ताक्षरों से दस्तावेज़ तैयार किए। ये दस्तावेज़ नागपुर स्थित एक्सिस बैंक के लोन सेंटर में जमा कर लोन स्वीकृत करवाया गया। लोन की राशि मिलने के बाद आरोपियों ने कुछ रकम नकद निकाली और बाकी अपने खातों में ट्रांसफर कर ली। जब कुछ ऋणों का भुगतान शुरू नहीं हुआ, तो बैंक के आंतरिक सतर्कता विभाग ने जांच शुरू की, जिसमें सभी दस्तावेज़ फर्जी पाए गए। इसके बाद बैंक ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सेलू तालुका के धामनगांव निवासी शशिकांत मांड्रे, प्रदीप भांडेकर, अंकुश वैरागड़े, गोंदिया निवासी प्रदीप राहंगडाले और यवतमाल निवासी उमेश राठौड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया है।