मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी भरा संदेश मिला है। गुरुवार रात मुंबई के ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम में सलमान के खिलाफ एक धमकी भरा मैसेज प्राप्त हुआ। संदेश में लिखा गया कि सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई पर एक गाना लिखा गया है, और इस गाने को लिखने वाले को एक महीने के भीतर मार दिया जाएगा। धमकी में यह भी कहा गया कि गाने का लेखक अपने नाम से गाने लिखने की स्थिति में नहीं रहेगा, और यदि सलमान खान में हिम्मत है, तो वे उसे बचाकर दिखाएं। धमकी भरे संदेश की सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाने के उपाय किए जा रहे हैं।
धमकी देने वाले आरोपी की गिरफ्तारी
इससे पहले, सलमान खान को धमकी देने के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने राजस्थान के जालौर निवासी भीखा राम, उर्फ विक्रम, को गिरफ्तार किया था। यह गिरफ्तारी महाराष्ट्र एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ते) से मिली जानकारी के आधार पर कर्नाटक के हावेरी कस्बे में हुई।
लॉरेंस बिश्नोई का प्रशंसक होने का दावा
आरोपी भीखा राम ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का प्रशंसक बताया है। उसने कहा कि वह एक दिहाड़ी मजदूर है और सलमान खान को धमकी देने का उसका मकसद बिश्नोई के प्रति अपनी निष्ठा दिखाना था। आरोपी को फिलहाल मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया है और मामले में आगे की पूछताछ जारी है।