Wednesday, October 15, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedसोलापुर से मुंबई हवाई सेवा का शुभारंभ: औद्योगिक विकास, पर्यटन और रोज़गार...

सोलापुर से मुंबई हवाई सेवा का शुभारंभ: औद्योगिक विकास, पर्यटन और रोज़गार के नए अवसरों की उम्मीद

सोलापुर। सोलापुर से मुंबई के बीच नई हवाई सेवा की शुरुआत बुधवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह उड़ान सोलापुर क्षेत्र के औद्योगिक विकास, पर्यटन विस्तार और रोजगार सृजन में अहम भूमिका निभाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जल्द ही सोलापुर में रात्रिकालीन लैंडिंग की सुविधा और बोइंग विमान सेवाएँ शुरू करने के प्रयास किए जाएँगे। कार्यक्रम में केंद्रीय विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल, पालक मंत्री जयकुमार गोरे, परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक, पूर्व मंत्री सुभाष देशमुख, विधायक विजयराव देशमुख, और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि किसी भी शहर के विकास के लिए हवाई सेवा अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि यह निवेश और रोजगार दोनों को गति देती है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की “उड़ान योजना” (आरसीएस) के तहत सोलापुर-मुंबई हवाई सेवा की शुरुआत राज्य सरकार द्वारा 18 करोड़ रुपये की गैप फंडिंग सहायता के बाद संभव हुई है। सोलापुर हवाई अड्डे के पुनरुद्धार के बाद अब यहाँ आईटी पार्क स्थापित करने की योजना भी बनाई जा रही है, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। फडणवीस ने कहा कि सोलापुर दक्षिण भारत का प्रवेश द्वार है और पंढरपुर, तुलजापुर जैसे धार्मिक स्थलों को मुंबई से हवाई मार्ग से जोड़ने से श्रद्धालुओं की संख्या तीन गुना बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि सोलापुर में जल वितरण चैनल के लिए 1,000 करोड़ रुपये की निधि स्वीकृत की गई है, जिससे शहर को स्वच्छ पेयजल की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित होगी। मुख्यमंत्री ने हाल में आई बाढ़ के दौरान जिला प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और बताया कि राज्य सरकार किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा 32,000 करोड़ रुपये का राहत पैकेज किसानों को दिया गया है। केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि सोलापुर-मुंबई उड़ान सोलापुर के नागरिकों के लिए दिवाली का तोहफा है। उन्होंने कहा कि यह जिला अपने कपड़ा उद्योग और धार्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है और इस उड़ान से सोलापुर को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से जोड़ने से औद्योगिक व कृषि विकास को नई दिशा मिलेगी। ‘उड़ान योजना’ के तहत 65 करोड़ रुपये की लागत से टर्मिनल भवन का निर्माण किया गया है। मोहोल ने यह भी बताया कि भविष्य में सोलापुर से हैदराबाद और तिरुपति के लिए उड़ानें शुरू की जाएँगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र देश का एकमात्र राज्य है जहाँ सबसे अधिक हवाई अड्डे संचालित हैं, और पालघर में देश का पहला समुद्री हवाई अड्डा स्थापित करने की दिशा में कार्य चल रहा है। पालक मंत्री जयकुमार गोरे ने कहा कि सोलापुर के नागरिक कई वर्षों से इस हवाई सेवा का इंतजार कर रहे थे, जो अब पूरी हो रही है। उन्होंने बताया कि शहर की आंतरिक जलापूर्ति व्यवस्था के लिए 872 करोड़ रुपये की परियोजना शुरू की जा रही है, साथ ही सोलापुर-तिरुपति उड़ान सेवा भी जल्द प्रारंभ की जाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए बालाजी अमाइंस की ओर से एक करोड़ रुपये, सोलापुर कृषि उत्तम बाजार समिति से 25 लाख रुपये, श्री स्वामी समर्थ अन्नछत्र मंडल अक्कलकोट से 21 लाख रुपये और दुग्ध उत्पाद बाजार समिति से 11 लाख रुपये के चेक मुख्यमंत्री फडणवीस को सौंपे गए। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सोलापुर जिले के बार्शी, कुर्दुवाड़ी, पांगरी, वैराग और मोहोल में नए पुलिस थाना भवनों का ऑनलाइन उद्घाटन किया और सोलापुर से मुंबई जाने वाली उड़ान के पहले यात्री बसव गायकवाड़ को बोर्डिंग पास प्रदान किया। इस मौके पर जिला योजना समिति की ओर से ‘प्यारी बहनों’ के लिए दिवाली किट वितरण योजना का भी शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री ने अंत में स्टार एयरलाइंस के विमान को हरी झंडी दिखाकर सोलापुर से मुंबई हवाई सेवा का औपचारिक शुभारंभ किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments