
उन्नाव, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने उन्नाव दौरे पर समाजवादी पार्टी पर कड़ा प्रहार करते हुए उसे पूरी तरह अपराधियों की पार्टी करार दिया और कहा कि सपा का अस्तित्व अब अपराधियों और उनके संरक्षण पर ही टिका है। मंत्री ने साफ चेतावनी दी कि प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ ‘लंगड़ा ऑपरेशन’ चलाया जाएगा और अपराधियों के लिए केवल दो ही विकल्प होंगे—या तो वे जेल जाएंगे या फिर सुधार का रास्ता अपनाएंगे। उन्होंने सपा की निष्कासित विधायक पूजा पाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपराधियों के खिलाफ जो कदम उठाए हैं, सरकार उसका पूरा समर्थन करती है। धर्मपाल सिंह ने स्पष्ट किया कि योगी सरकार की प्राथमिकता आम नागरिकों की सुरक्षा है और माफिया व अपराधियों पर शिकंजा कसने में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि सपा शासनकाल में अपराधियों को खुली छूट थी, जबकि आज योगी सरकार में कानून का राज स्थापित हुआ है और अपराधियों की जगह राजनीति की गद्दी पर नहीं बल्कि जेल की सलाखों के पीछे है। साथ ही उन्होंने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि अपराधियों के प्रति किसी भी प्रकार की नरमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।