
मुंबई। राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने निर्देश दिया है कि उद्योग विभाग पुणे जिले के इंदापुर तालुका में प्रस्तावित जंक्शन एमआईडीसी के लिए अतिरिक्त भूमि उपलब्ध कराने हेतु विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर राजस्व विभाग को प्रस्तुत करे। इस संदर्भ में मंत्रालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता राजस्व मंत्री बावनकुले ने की। बैठक में कृषि मंत्री दत्तात्रेय भरणे, विपणन मंत्री जयकुमार रावल, राज्य मंत्री योगेश कदम, महाराष्ट्र राज्य कृषि निगम की प्रबंध निदेशक मंजरी मनोलकर, पुणे जिला कलेक्टर जितेंद्र डूडी, महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (MIDC) के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष भिसे समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। राजस्व मंत्री बावनकुले ने कहा कि पिछली सरकार के निर्णय के अनुसार वालचंदनगर क्षेत्र में नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने हेतु मौजे जंक्शन, मौजे भरनेवाड़ी, मौजे एंथुर्ने, मौजे लसुर्नी एवं अन्य अतिरिक्त भूमि के अधिग्रहण का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। यह प्रस्ताव मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा। कृषि मंत्री दत्तात्रेय भरणे ने कहा कि प्रस्तावित एमआईडीसी के लिए 1000 एकड़ भूमि निःशुल्क उपलब्ध कराई जानी चाहिए। इसके क्रियान्वयन से इंदापुर तालुका में नए उद्योग स्थापित होंगे और स्थानीय युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह पहल तालुका के औद्योगिक विकास और आर्थिक प्रगति के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।