मुंबई। मुंबई के कुर्ला में हुई बेस्ट बस दुर्घटना में बुधवार को पुलिस ने खुलासा किया कि चालक संजय मोरे की मेडिकल जांच में यह पुष्टि हुई है कि वह घटना के समय न तो शराब के नशे में था और न ही किसी मानसिक विकार से पीड़ित था। यह दुर्घटना 9 दिसंबर को हुई थी, जब बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) उपक्रम के तहत वेट-लीज़ पर संचालित इलेक्ट्रिक बस ने कुर्ला इलाके में भीड़ को टक्कर मार दी। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए, साथ ही कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा। 54 वर्षीय बस चालक संजय मोरे को लापरवाही से गाड़ी चलाने और गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की सुनवाई से पहले संजय मोरे का मनोवैज्ञानिक परीक्षण सायन अस्पताल में कराया गया। परीक्षण रिपोर्ट के अनुसार, चालक मानसिक रूप से स्वस्थ है और किसी भी मस्तिष्क संबंधित बीमारी से पीड़ित नहीं है। इसके अलावा, ड्राइवर की रक्त परीक्षण रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट हुआ कि दुर्घटना के समय वह शराब के प्रभाव में नहीं था। मोरे ने पहले दावा किया था कि हादसा बस के ब्रेक फेल होने के कारण हुआ, लेकिन क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) की रिपोर्ट में बस को तकनीकी रूप से सही पाया गया। यह खुलासा दुर्घटना के कारणों पर नई चर्चा को जन्म दे रहा है, क्योंकि अब ब्रेक फेल का दावा खारिज कर दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।