मुंबई। भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर देशभर से लाखों अनुयायी चैत्यभूमि, दादर पर पहुंचे। प्रशासन ने अनुयायियों के लिए विशेष सुविधाओं की व्यवस्था की, जिसका कोंकण संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश देशमुख ने निरीक्षण किया और समीक्षा की। डॉ. राजेश देशमुख ने बताया कि चैत्यभूमि आने वाले अनुयायियों के लिए भोजन और चिकित्सा कक्ष की व्यवस्था की गई है। छत्रपति शिवाजी महाराज मैदान (शिवाजी पार्क) और आसपास के क्षेत्रों में नागरिक सेवाओं और सुविधाओं को समन्वित करने के निर्देश दिए गए, ताकि अनुयायियों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। इस मौके पर कोंकण मंडल के अतिरिक्त आयुक्त विवेक गायकवाड़, बीएमसी के सहायक आयुक्त अजीत कुमार आम्भी, सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण तेजले, डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर के पोते भीमराव अंबेडकर, और समन्वय समिति के महासचिव नागसेन कांबले समेत अन्य अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अनुयायियों को चैत्यभूमि में प्रवेश पर भोजन किट वितरित किए गए। सभी गणमान्य व्यक्तियों ने डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। आयोजन के दौरान सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित किया गया।