Wednesday, August 27, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedवाहन चोरी के आरोप में किशोर गिरफ्तार, पुलिस ने दो रिक्शा और...

वाहन चोरी के आरोप में किशोर गिरफ्तार, पुलिस ने दो रिक्शा और दोपहिया वाहन किए जब्त

पुणे। पुणे पुलिस की अपराध शाखा के डकैती और वाहन चोरी निरोधक दस्ते ने एक ऐसे किशोर को गिरफ्तार किया है, जो सिर्फ़ मनोरंजन के लिए वाहन चुराता था। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक दोपहिया वाहन और दो रिक्शा बरामद किए हैं। यह कार्रवाई वारजे के रामनगर इलाके में की गई। सहकार नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत में बताया गया था कि सहकार नगर इलाके से एक रिक्शा चोरी हुआ है। पुलिस को सूचना मिली कि यह रिक्शा चुराने वाला किशोर वारजे के रामनगर इलाके में रह रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने सहकार नगर, वारजे और हडपसर इलाकों से एक दोपहिया और दो रिक्शा चुराने की बात स्वीकार की। यह कार्रवाई अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त निखिल पिंगले और सहायक आयुक्त राजेंद्र मुलिक के मार्गदर्शन में की गई। इसमें सहायक पुलिस निरीक्षक प्रवीण कालूखे, वर्षा कवाड़े और पुलिस कर्मी धनंजय ताजने, साईकुमार करके, गणेश धागे, दत्तात्रय पवार, अजीत शिंदे, नारायण बनकर, प्रदीप राधोत और निनाद माने की टीम शामिल रही। इसी बीच, विश्रामबाग पुलिस ने अलग-अलग चोरी के मामले में मोबाइल फोन स्नैचिंग करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। शिकायत के अनुसार, लक्ष्मी रोड पर स्वीट कॉर्न स्टॉल लगाने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि 30 जुलाई की रात लगभग 12:15 बजे जब वह अपना स्टॉल समेट रहे थे और फोन पर बात कर रहे थे, तभी दो युवक बाइक पर आए और उनका मोबाइल छीन लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अंगारशाह तकिया, भवानी पेठ निवासी रियाज मुजम्मिल खान (19) और अयान जावेद शेख (19) के रूप में हुई है। उनके साथ एक नाबालिग साथी भी शामिल था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सुराग मिलने पर जाल बिछाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने मोबाइल छीनने की वारदात कबूल की। पुलिस ने उनके पास से एक मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद कर उन्हें हिरासत में भेज दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments