
मुंबई। श्री आर.एन.शेठ इंग्लिश स्कूल की प्रधानाध्यापिका कीर्ति संतोष पानसरे को बृहन्मुंबई महानगर पालिका द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रतिष्ठित ‘आदर्श शिक्षक महापौर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। विनम्र और सहयोगी स्वभाव की कीर्ति पानसरे विशेष रूप से जरूरतमंद और कमजोर विद्यार्थियों के लिए समर्पित रहती हैं। वे विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति सक्रियता उत्पन्न करने, आत्मविश्वास बढ़ाने और बौद्धिक विकास हेतु अनेक उपक्रम संचालित करती रहती हैं। विद्यालय की गतिविधियों में पोस्टर लेखन, अंतर-विद्यालय प्रतियोगिताओं में मार्गदर्शन, तकनीकी रूप से दक्ष शिक्षकों द्वारा विद्यालय की गतिविधियों के वीडियो बनाना, अभिभावकों के साथ संवाद स्थापित करना तथा विभिन्न खेलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों की रुचियों को पहचानकर उनकी सहभागिता बढ़ाने जैसे कार्यों से वे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु लगातार प्रयत्नशील रहती हैं। इस सम्मान समारोह का आयोजन पेंगुइन हॉल, वीर जीजामाता उद्यान, सावता माली मार्ग, भायखला (पूर्व) में किया गया। इस अवसर पर मनपा आयुक्त एवं प्रशासक भूषण गगरानी समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। समारोह में शिक्षा विभाग के अनेक अधिकारी और सैकड़ों गणमान्यजन भी उपस्थित रहे।
