Wednesday, February 5, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedराम रतन इंटरनेशनल स्कूल में 'खुशी उत्सव', श्रेष्ठतम स्ट्रीट स्कूल के बच्चों...

राम रतन इंटरनेशनल स्कूल में ‘खुशी उत्सव’, श्रेष्ठतम स्ट्रीट स्कूल के बच्चों ने बिखेरी चमक

मीरा-भायंदर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राम रतन इंटरनेशनल स्कूल, उत्तन, भायंदर पश्चिम में ‘खुशी उत्सव’ का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में श्रेष्ठतम स्ट्रीट स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा और ऊर्जा से ऐसा समां बांधा कि लोग खुशी से झूम उठे। इस आयोजन में विभिन्न स्कूलों के बच्चे और वृद्धाश्रम के बुजुर्ग शामिल हुए। शांति सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित श्रेष्ठतम स्ट्रीट स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को खास बना दिया। बच्चों के उत्साह और प्रदर्शन को देखकर दर्शकों ने तालियों की गूंज से उनका हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में राम रतन इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक, प्रिंसिपल आशीष भटनागर और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने श्रेष्ठतम स्ट्रीट स्कूल के बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि इनमें अद्भुत टैलेंट है और इन्हें आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। शांति सेवा फाउंडेशन की अध्यक्षा नीलम तेली जैन ने इस अवसर पर कहा, “हम इन बच्चों को शिक्षा और बेहतर भविष्य देने के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। हमें समाज से जो सहयोग मिलता है, उसके लिए हम आभारी हैं। इस मिशन में हमारे सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने राम रतन इंटरनेशनल स्कूल के ट्रस्टी और प्रधानाध्यापक आशीष भटनागर का धन्यवाद किया, जिन्होंने स्ट्रीट स्कूल के बच्चों को इस उत्सव में शामिल होने का अवसर दिया। साथ ही, संजय जैन और केयर टॉपर्स का भी आभार जताया, जिन्होंने इस आयोजन में मदद की। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के लिए संगीत, खेल, भोजन, हेल्थ चेकअप और उपहार वितरण का आयोजन किया गया। बच्चों को कंबल, कपड़े और अन्य जरूरी सामान भी दिए गए, जिससे वे बेहद खुश नजर आए। इस मौके पर संस्था के सचिव प्रकाश भाई शाह, महासचिव उपेंद्र पंडित, सह सचिव व शिक्षिका मेघना सेन, शिक्षिका मनीषा शाह, पूनम प्रसाद, मनीषा दोषी और नेहा बखरिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments