Wednesday, June 26, 2024
Google search engine
HomeDesignकाशी विश्वनाथ धाम: अब 3D में देखें बाबा की पांचों पहर की...

काशी विश्वनाथ धाम: अब 3D में देखें बाबा की पांचों पहर की आरती

वाराणसी। अगर आप काशी विश्वनाथ धाम आएं और पांचों प्रहर की आरती का अद्भुत अनुभव करना चाहते हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। धाम में श्रद्धालुओं को अब डिजिटल दर्शन का लाभ मिलेगा। पहली बार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन ने 3D व्यवस्था लागू की है, जिसके तहत श्रद्धालु बाबा की पांचों पहर की आरती और श्रृंगार को देख सकेंगे। इस सुविधा के सफल ट्रायल के बाद श्रद्धालुओं ने इसकी जमकर तारीफ की है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह सुविधा श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क होगी।
3D में होगा काशी विश्वनाथ धाम का भव्य दर्शन
काशी विश्वनाथ धाम में पहली बार श्रद्धालुओं को 3D मैप के जरिए धाम की कहानी और बाबा की पांचों पहर की आरती व श्रृंगार को दिखाया जाएगा। इसके लिए मंदिर प्रशासन ने एक विशेष संस्था की नियुक्ति की है, जो रियलिटी हेडसेट के माध्यम से बाबा विश्वनाथ की आरती व पूजन को दिखाएगी। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि ट्रायल के तौर पर इसकी शुरुआत की गई है। अगर परिणाम अच्छे आते हैं तो कंपनी से अनुबंध किया जाएगा और इसे नियमित तौर पर श्रद्धालुओं के लिए शुरू कर दिया जाएगा।
श्रद्धालुओं को मिलेगा भव्य अनुभव
इस ट्रायल में शामिल श्रद्धालु अपने आप को सौभाग्यशाली मान रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने दुर्लभ दर्शन केंद्र में बैठकर बाबा के लाइव वीडियो को देखा है, जिसमें आरती सबसे ज्यादा भव्य लगी। ऐसा लग रहा था कि जैसे हम स्वयं बाबा के पास बैठकर आरती व पूजन में शामिल हो रहे हैं। 3D इमेज के जरिए ऐसा महसूस हो रहा था जैसे हम पांचों पहर की आरती में शामिल हैं।
नई सुविधा से श्रद्धालुओं को होगा लाभ
निश्चित रूप से यह एक बेहतरीन व्यवस्था है, जो उन लोगों के लिए बेहद लाभदायक है जो बाहर से आते हैं और पांचों पहर की आरती नहीं देख पाते। इस व्यवस्था से उन्हें बाबा विश्वनाथ की संपूर्ण जानकारी एक ही स्थान पर मिल जाएगी। मंदिर प्रशासन के इस कदम की सराहना हो रही है और उम्मीद है कि यह सुविधा जल्द ही सभी श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments