
मुंबई। साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक व शैक्षणिक क्षेत्र में सक्रिय कला दर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट ने बुधवार को खार पूर्व कार्यालय में कैंसर पीड़ित तीन वर्षीय बच्ची मारिया मालिक के इलाज के लिए 30,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। इस सहायता राशि को बाई जेरबाई वाडिया हॉस्पिटल फॉर चिल्ड्रन के नाम से चेक जारी किया गया। उक्त चेक बच्ची के पिता को सौपा गया। संस्था ने बच्ची के इलाज के लिए समाज से और अधिक मदद की अपील भी की है, ताकि उसे बेहतर चिकित्सा मिल सके। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष एस.के. तिवारी, उपाध्यक्ष दिनेश केसरी, जसबीर कौर भामरा, लक्ष्मीकांत शुक्ला और पूनम दुबे मौजूद रहे। श्री तिवारी ने कहा कि “जनसेवा सबसे बड़ा धर्म है, और जरूरतमंदों की मदद के लिए समाज के हर सक्षम व्यक्ति को आगे आना चाहिए। उन्होंने सहयोग देने वाले सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया। संस्था के उपाध्यक्ष दिनेश केसरी ने आम जनता से कला दर्पण फाउंडेशन से जुड़ने और समाज सेवा में योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि संस्था सिर्फ आर्थिक मदद तक सीमित नहीं है, बल्कि जरूरतमंदों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभाती है। गौरतलब है कि कला दर्पण फाउंडेशन पिछले 13 वर्षों से मुंबई में सामाजिक कार्यों में सक्रिय है और समय-समय पर गरीब और जरूरतमंदों की सहायता करती रही है। संस्था का उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाना और जरूरतमंद लोगों तक हरसंभव सहायता पहुंचाना है।