देवेश प्रताप सिंह राठौर
झांसी (उत्तर प्रदेश)। रेलवे डीएसए ग्राउंड में आयोजित मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में जजेज एकादश ने आईएमए एकादश को 13 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस रोमांचक मुकाबले के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश पद्म नारायण मिश्रा थे। मैच में टॉस जीतकर जजेज एकादश के कप्तान कनिष्क सिंह ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सलामी बल्लेबाज हर्ष पांडेय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 49 गेंदों में 96 रन की जबरदस्त पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे। इसके अलावा, सौरभ ठाकुर (25 रन), मनीष चंदेरिया (16 रन) और कनिष्क सिंह (14 रन) ने टीम के कुल स्कोर को 169 रन तक पहुंचाने में योगदान दिया। आईएमए एकादश की ओर से अमित यादव ने 29 रन देकर 3 विकेट और मुलायम सिंह ने 2 विकेट झटके। 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईएमए एकादश की टीम 20 ओवरों में 156 रन ही बना सकी। टीम के लिए अनुराग श्रीवास्तव (52 रन) और के तन (29 रन) ने संघर्षपूर्ण पारियां खेलीं, लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। जजेज एकादश की ओर से विशाल राय ने 32 रन देकर 2 विकेट, जबकि हर्ष पांडेय, अनुराग यादव और मनीष चंदेरिया ने 1-1 विकेट लिया। हर्ष पांडेय को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
मैच के दौरान न्यायाधीश आनंद उपाध्याय, विजय वर्मा, आई.डी. कनौजिया, अरुण क्रांति, अंबर राणा, कल्पना यादव, हर्षिता राना, अमन राय और श्रेयांस निगम मौजूद रहे। आयोजन समिति के संयोजक वीरेन्द्र राय, जेडीसीए सचिव अजय मिश्रा, एडवोकेट के.पी. श्रीवास्तव और अनुपम शुक्ला सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी इस रोमांचक मुकाबले के साक्षी बने।