
पालघर। एक बड़ी कार्रवाई में क्राइम ब्रांच की विरार यूनिट ने नालासोपारा पूर्व में ज्वेलरी की दुकान में हथियारबंद डकैती की योजना बना रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा। यह कार्रवाई मीरा-भायंदर-वसई-विरार पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत क्राइम ब्रांच यूनिट-3 द्वारा की गई। पुलिस के अनुसार, 29 दिसंबर 2025 को क्राइम ब्रांच यूनिट-3 के प्रभारी इंस्पेक्टर शाहूराज रानावारे को एक गुप्त मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी। मुखबिर ने बताया कि नालासोपारा पूर्व रेलवे स्टेशन के पास स्थित दीपा बार में पांच हथियारबंद व्यक्ति बैठे हैं और आसपास स्थित एक ज्वेलरी की दुकान में डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच यूनिट-3 की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर छापा मारा। पुलिस की दबिश के दौरान चार संदिग्धों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि पांचवां आरोपी, जिसकी पहचान मोहम्मद (पूरा नाम व पता अज्ञात) के रूप में हुई है, पुलिस की मौजूदगी भांपते ही मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है- इरशाद नियाज खान उर्फ यूसुफ अमीन शेख उर्फ बाबू हसन खान (42), निवासी शाहमीना रोड, सरदार पटेल होटल परिसर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश), रेवाधर दुर्गादत्त भट्ट और मोहनसिंह जोगिसिंह रावत, दोनों निवासी गोबरिया, जिला कंचनपुर, नेपाल, तथा सुमित पप्पू रावत, निवासी मनकौटी, पोस्ट दिलावर नगर, तहसील मलिहाबाद, जिला लखनऊ (उत्तर प्रदेश)। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक आग्नेयास्त्र, तीन जिंदा कारतूस, पिस्तौल के आकार का काले रंग का लाइटर, एक स्क्रूड्राइवर, एक धारदार हथियार और एक कटर बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि वे नालासोपारा पूर्व के टाकी रोड स्थित ‘ऋषभ ज्वेलर्स’ में डकैती की योजना बना रहे थे।
जांच के आधार पर अचोले पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता, शस्त्र अधिनियम तथा महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मुख्य आरोपी इरशाद नियाज खान का आपराधिक इतिहास लंबा है। उसके खिलाफ कालाचौकी, माहिम, बांद्रा, डीसीबी सीआईडी और उमरगाम पुलिस थानों में हत्या, डकैती, लूट और आर्म्स एक्ट से जुड़े कई गंभीर मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और मामले की आगे की जांच जारी है।



