Saturday, August 30, 2025
Google search engine
HomeBollywoodजान्हवी कपूर का बड़ा खुलासा: शादी के बाद तीन बच्चों के साथ...

जान्हवी कपूर का बड़ा खुलासा: शादी के बाद तीन बच्चों के साथ तिरुपति में बसने का सपना

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘परम सुंदरी’ को लेकर चर्चा में हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनकी यह फिल्म 29 अगस्त को रिलीज हुई और पहले ही दिन से दर्शकों का दिल जीत रही है। लेकिन फिल्मों के अलावा जान्हवी अपने निजी जीवन से जुड़े बयानों के कारण भी सुर्खियों में हैं। हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो पर पहुंचीं जान्हवी ने अपने भविष्य के परिवार को लेकर बड़ा खुलासा किया। शो के दौरान कपिल शर्मा ने मज़ाक में पूछा कि वह तीन बच्चे क्यों चाहती हैं। इस पर जान्हवी ने कहा, मुझे लगता है कि तीन होना अच्छा है। तीन मेरा लकी नंबर है। इसके अलावा, दो लोगों के बीच अक्सर झगड़े होते हैं, ऐसे में तीसरे का होना जरूरी है जो दोनों को सपोर्ट कर सके। चाहे वह बहन हो या भाई, वह बैलेंस बनाए रखेगा। जान्हवी का यह जवाब सुनकर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। जान्हवी पहले भी कई बार बता चुकी हैं कि उनका सपना है शादी के बाद तिरुपति में बसने का। उन्होंने कहा था, मैं चाहती हूं कि शादी के बाद मैं तिरुमाला तिरुपति में अपने पति और तीन बच्चों के साथ रहूं। हम केले के पत्ते पर खाना खाएंगे, ‘गोविंदा गोविंदा’ की आवाज सुनेंगे और मैं अपने बालों में मोगरे के फूल लगाऊंगी। मैं अपने पति को लुंगी पहनाकर तेल की चंपी करूंगी और मणिरत्नम का संगीत सुनेंगे। जान्हवी का तिरुपति से गहरा जुड़ाव है। वह हर साल अपने जन्मदिन और मां श्रीदेवी की पुण्यतिथि पर तिरुपति मंदिर जाती हैं। उन्होंने पीकॉक मैगज़ीन को दिए इंटरव्यू में यह भी बताया था कि वह एक साधारण शादी चाहती हैं। इन दिनों जान्हवी अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। दोनों को कई बार साथ देखा गया है और जान्हवी ने शिखर के नाम का नेकलेस भी पहना था। हालांकि, जान्हवी का कहना है कि फिलहाल वह अपनी फिल्मों पर ज्यादा फोकस कर रही हैं और शादी उनकी प्राथमिकता नहीं है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments