मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नागपुर एयरपोर्ट पर उनके आगमन के दौरान पुलिस की विशेष “फॉर्स वन” टीम हथियारों के साथ उनकी सुरक्षा में तैनात दिखी। फडणवीस की सुरक्षा को लेकर यह निर्णय इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है।
फडणवीस के घर पर भी सख्त सुरक्षा प्रबंध
उपमुख्यमंत्री के घर पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जिसमें मुख्य द्वार पर फॉर्स वन टीम के जवानों को हथियारों के साथ तैनात किया गया है। फडणवीस को पहले से ही Z+ सुरक्षा प्राप्त है, लेकिन बिश्नोई गैंग की ओर से मिल रही धमकियों और महाराष्ट्र में उनकी गतिविधियों को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
महाराष्ट्र चुनाव के मद्देनज़र सुरक्षा बढ़ाना जरूरी
महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा, और 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।