Sunday, December 21, 2025
Google search engine
Hometrendingभयावह शीतलहर में जरूरतमंदों के लिए ढाल बनी गूंज वेलफेयर सोसायटी

भयावह शीतलहर में जरूरतमंदों के लिए ढाल बनी गूंज वेलफेयर सोसायटी

जगदलपुर में बीस वर्षों से समाजसेवा में जुटी लक्ष्मी कश्यप की संस्था ने बांटे गर्म कपड़े व राहत सामग्री

सुनील चिंचोलकर
जगदलपुर, छत्तीसगढ़।
पूरा छत्तीसगढ़ इन दिनों भीषण शीतलहर की चपेट में है। कड़ाके की ठंड से सबसे अधिक प्रभावित निचली गरीब और जरूरतमंद बस्तियों में सामाजिक संस्थाएं राहत पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में गूंज वेलफेयर सोसायटी की भूमिका उल्लेखनीय रही है। लक्ष्मी कश्यप के नेतृत्व में गूंज वेलफेयर सोसायटी पिछले बीस वर्षों से जगदलपुर क्षेत्र के निचले तबके के लोगों के लिए निरंतर समाजसेवा कर रही है। पंचायत तुमपानी अंतर्गत गांव पीलूर पारा में संस्था के सदस्यों द्वारा जरूरतमंद परिवारों को गर्म कपड़े एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री वितरित की गई। संस्था की अध्यक्ष लक्ष्मी कश्यप ने बताया कि गूंज का उद्देश्य जरूरतमंदों के जीवन में एक छोटी-सी मुस्कान बिखेरना है। उन्होंने कहा कि संस्था वर्ष 2006 से लगातार समाजसेवा में सक्रिय है। सभी सदस्य आपसी सहयोग से धन एकत्र कर जरूरतमंदों तक पौष्टिक आहार, कपड़े एवं आवश्यक सामग्री पहुंचाते हैं। इसके साथ ही गूंज वेलफेयर सोसायटी गरीब बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पाठ्य-पुस्तकें एवं स्टेशनरी सामग्री भी उपलब्ध करा रही है, ताकि आर्थिक अभाव शिक्षा में बाधा न बने। इस सेवा कार्य में उर्मिला गोयल, सोनू सोरी, दीक्षा कश्यप, पंडा वेको, उमा महतो, दीपक पांडेय, प्रीतम कौर, मालती सोढ़ी, यशपाल साहू एवं देवेंद्र पानीग्रही की सक्रिय उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments