
सिंधुदुर्ग। डोडामार्ग तालुका में तिलारी के मुख्य पुल के पास एक खून से सनी और बिना नंबर प्लेट वाली कार मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। संदिग्ध हालात में मिली इस कार ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि यह मामला किसी बड़ी आपराधिक वारदात से जुड़ा है या फिर कोई हादसा है जिसे छुपाने की कोशिश की गई है। स्थानीय निवासियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार के अंदर खून के कई निशान पाए, जिसके बाद वाहन को कब्जे में ले लिया गया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि चेसिस नंबर के आधार पर यह गाड़ी आंध्र प्रदेश में रजिस्टर्ड है, लेकिन मालिक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कार यहां कैसे और कब पहुंची। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस घटना का संबंध किसी अन्य अपराध से तो नहीं है। गाड़ी का अचानक सुनसान क्षेत्र में मिलना और नंबर प्लेट गायब होना कई संदेह पैदा कर रहा है। पुलिस सभी संभावित एंगल अपराध, दुर्घटना या साजिश के तहत जांच को आगे बढ़ा रही है। इस घटना से स्थानीय लोगों में डर और चिंता का माहौल है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि पुलिस जल्द ही इस रहस्य से पर्दा उठाएगी और दोषियों का पता लगाया जाएगा।




