Wednesday, January 14, 2026
Google search engine
HomeCrimeनोएडा में एकतरफा प्यार बना हत्या की वजह, मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार

नोएडा में एकतरफा प्यार बना हत्या की वजह, मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार

नोएडा। एकतरफा प्यार में इनकार मिलने से आहत एक युवक ने युवती की गला दबाकर हत्या कर दी और वारदात को सड़क दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस की सतर्कता से आरोपी ज्यादा दिन कानून से बच नहीं सका। थाना बीटा-2 पुलिस, थाना इकोटेक-1 पुलिस और स्वाट टीम कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ में आरोपी गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, यह सनसनीखेज घटना 11-12 जनवरी की रात की है। मृतका और आरोपी के बीच पहले दोस्ती थी। आरोपी युवती से प्रेम करता था और इस रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहता था, लेकिन युवती ने साफ इनकार कर दिया। इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने युवती को उसके घर के पास बातचीत के बहाने रोका और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए घटना को सड़क दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की। घटना की जानकारी मिलते ही थाना बीटा-2 पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना तंत्र के आधार पर जांच आगे बढ़ाई गई। जांच के दौरान आरोपी की पहचान अंकित कुमार पुत्र संजय, निवासी ग्राम जैत वैशपुर, थाना सूरजपुर, जनपद गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई। मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी ढकिया वाले बाबा गोलचक्कर के पास मौजूद है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी गोली लगने से घायल हो गया और मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल, मृतका का मोबाइल फोन, एक तमंचा, एक खोखा कारतूस और .315 बोर के दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। घायल आरोपी का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है और आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments