
नवी मुंबई। एक दिल दहला देने वाली घटना में 34 वर्षीय युवक की उसके ही चचेरे भाई ने मोबाइल फोन चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि यह वारदात गुरुवार सुबह तुरभे इलाके के एक पब्लिक टॉयलेट के अंदर हुई। मृतक की पहचान सुधाकर पाटोले के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी 55 वर्षीय अर्जुन अडगाले और उसका साथी विधान मंडल, जो उसी पब्लिक टॉयलेट में काम करता है, पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) हत्या के तहत मामला दर्ज किया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि अडगाले को शक था कि उसके चचेरे भाई सुधाकर पाटोले ने उसका मोबाइल फोन चुरा लिया है। इसी शक को लेकर दोनों में बहस हुई, जो मारपीट में बदल गई। अधिकारियों के मुताबिक, अडगाले और विधान मंडल कथित तौर पर सुधाकर को उसके घर से बुलाकर पब्लिक टॉयलेट ले गए, जहां तीनों ने शराब पी। इसके बाद दोनों आरोपियों ने मिलकर पाटोले की बेरहमी से पिटाई की, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर तुरभे पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि उनके भागने के रास्ते और अन्य सबूतों का पता लगाया जा सके। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच को प्राथमिकता दी जा रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।




