
मीरा-भाईंदर। केंद्र और राज्य सरकारों के निर्देशानुसार, मीरा-भाईंदर महानगर पालिका 20 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा मना रही है। इसी क्रम में, 25 सितंबर 2025 को सुबह 7:30 बजे शहर के विभिन्न स्थानों से ‘भव्य प्लॉग रन 25 स्वच्छता रैली’ का आयोजन किया गया। मैक्स मॉल, डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर प्रतिमा चौक, नवघर नाका हनुमान मंदिर, वार्ड समिति कार्यालय 04 और 05 सहित कई स्थानों से निकली रैलियाँ ढोल-ताशों और “स्वच्छ, सुंदर मीरा-भाईंदर” जैसे नारों के बीच गोल्डन नेस्ट सर्कल पर एकत्रित हुईं। इस स्वच्छता रैली का माननीय आयुक्त एवं प्रशासक राधाबिनोद ए.शर्मा ने विशेष रूप से मार्गदर्शन किया और कहा कि अपने घर, आसपास और शहर में स्वच्छता बनाए रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है, और हमें इसे जिम्मेदारी से निभाना चाहिए। रैली में स्कूल और कॉलेज के छात्रों, नगर निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों, सामाजिक संगठनों, राजनीतिक प्रतिनिधियों और नागरिकों सहित लगभग 3000 लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में अतिरिक्त आयुक्त डॉ. संभाजी पानपट्टे, उपायुक्त (मुख्यालय) कल्पिता पिंपले, उपायुक्त (ठोस अपशिष्ट प्रबंधन) डॉ. सचिन बांगर, उपायुक्त कविता बोरकर, कार्यकारी अभियंता नितिन मुकने, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राज घरत समेत अनेक अधिकारी उपस्थित रहे। महानगरपालिका ने इस पहल में सक्रिय भागीदारी के लिए सभी संगठनों, छात्रों और नागरिकों का आभार व्यक्त किया और अपील की कि भविष्य में भी अधिकाधिक संख्या में सहभागी बनकर मीरा-भाईंदर को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा शहर बनाने में सहयोग करें।