
झांसी (उत्तर प्रदेश)। भारत बौद्धिक्स के अंतर्गत कला, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषयों पर आधारित कुल 21 पुस्तकों का विमोचन किया गया। इस अवसर पर विद्या भारती और शिक्षा संस्थान, कानपुर प्रांत के कोषाध्यक्ष एवं प्रांत संयोजक विनय त्रिवेदी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय कुलपति ने जानकारी दी कि विद्या भारती शिक्षण संस्थान द्वारा विश्वविद्यालय तथा उससे संबद्ध महाविद्यालयों में ‘भारत बौद्धिक्स’ विषय पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 31 जनवरी 2026 एवं 1 फरवरी 2026 को आयोजित होगी। इसमें स्नातक, स्नातकोत्तर एवं शोधार्थी विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा नामित आयोजन समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डॉ. यतीन्द्र मिश्र, डॉ. अचला पाण्डेय, डॉ. अमित तिवारी, डॉ. नेहा मिश्रा, डॉ. मीनाक्षी सिंह, डॉ. रितु सिंह, श्रीमती गुंजा चतुर्वेदी, डॉ. शम्भू, डॉ. जीतेन्द्र बबेले, भूपेन्द्र मिश्रा, डॉ. अजय सिंह परिहार, जीतेन्द्र कुमार यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने ‘भारत बौद्धिक्स’ के माध्यम से भारतीय ज्ञान परंपरा, बौद्धिक विरासत और समकालीन विमर्श को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया और इस पहल को विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।




