Wednesday, December 4, 2024
Google search engine
HomeCrime'डिजिटल अरेस्ट' में ठगों ने महिला के उतरवाए कपड़े, 1.7 लाख रुपये...

‘डिजिटल अरेस्ट’ में ठगों ने महिला के उतरवाए कपड़े, 1.7 लाख रुपये ठगी

मुंबई। मुंबई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें साइबर ठगों ने एक दवा कंपनी में काम करने वाली 26 साल की युवती से 1.7 लाख रुपये ठग लिए। इसके साथ ही ठगों ने वीडियो कॉल के दौरान बॉडी वेरिफिकेशन के नाम पर युवती को कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया। यह घटना बोरीवली ईस्ट की रहने वाली लड़की के साथ हुई, जिन्होंने दहिसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। बाद में एफआईआर अंधेरी पुलिस को ट्रांसफर कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि ठगों ने 19-20 नवंबर के बीच महिला को शिकार बनाया। अपराधियों ने खुद को दिल्ली पुलिस के अधिकारी बताकर फोन किया था और कहा था कि उसके खिलाफ जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच चल रही है। साइबर ठगों ने महिला से एक होटल रूम बुक करने को कहा और एक लिंक पर क्लिक करने को कहा, जिसके बाद महिला के अकाउंट से 1.7 लाख रुपये उड़ा लिए गए। जब महिला को एहसास हुआ कि उसे ठग लिया गया है, तो उसने पुलिस से संपर्क किया और 28 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई। मुंबई में इस तरह की साइबर ठगी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और जांच जारी है। इस घटना के बाद, यह साफ हो गया है कि साइबर अपराधी अब ‘डिजिटल अरेस्ट’ के जरिए ठगी को अंजाम दे रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments