Saturday, November 1, 2025
Google search engine
HomeHealth & Fitnessदूषित पानी के मामले में मीरा-भाईंदर मनपा ने की त्वरित कार्रवाई

दूषित पानी के मामले में मीरा-भाईंदर मनपा ने की त्वरित कार्रवाई

मीरा-भाईंदर। मीरा-भाईंदर महानगरपालिका मुख्यालय में आयुक्त कार्यालय के पास स्थित सभागृह में गुरुवार को आयोजित सर्वदलीय बैठक के दौरान माजी महापौर श्रीमती ज्योत्स्ना हसनाळे को पीने के लिए दिया गया पानी दूषित पाया गया। इस विषय में उन्होंने मीडिया के माध्यम से शिकायत की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मनपा आयुक्त एवं प्रशासक राधाबिनोद ए. शर्मा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित शाखा अभियंता, कनिष्ठ अभियंता और कर्मचारी को नोटिस जारी की है। आयुक्त ने यह भी निर्देश दिया है कि प्राप्त स्पष्टीकरण के आधार पर नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। मनपा प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मीरा-भाईंदर शहर को स्टेम प्राधिकरण और एमआईडीसी द्वारा शुद्धिकरण प्रक्रिया पूर्ण कर के ही पानी की आपूर्ति की जाती है। जल वितरण प्रणाली में हर स्तर पर क्लोरीनेशन किया जाता है, साथ ही सभी जलकुंभों में अतिरिक्त क्लोरीनेशन और समय-समय पर जांच भी की जाती है। मनपा ने कहा है कि वह शहर और कार्यालयों में स्वच्छ एवं सुरक्षित पानी की आपूर्ति के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है, और इस घटना के बाद और अधिक सतर्कता बरती जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments