
छत्रपति संभाजीनगर। छत्रपति संभाजीनगर में पुलिस ने गणेश उत्सव के दौरान एक बड़े अवैध गांजा कारोबार का पर्दाफाश किया है। मुकुंदवाड़ी पुलिस को गोपनीय सूचना मिलने पर अंबिका नगर स्थित एक इमारत पर छापा मारा गया, जहां से डेढ़ किलो हशीश (गांजा) बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने इस कार्रवाई में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ मादक पदार्थ विरोधी कानूनों के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, मुकुंदवाड़ी पुलिस स्टेशन के उपनिरीक्षक शिवाजी घोरपड़े गणेश उत्सव के दौरान गश्त पर थे, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि अंबिका नगर की एक इमारत में अवैध रूप से गांजा बेचा जा रहा है। इसके बाद संयुक्त पुलिस निरीक्षक संजय बहुरे, उपनिरीक्षक घोरपड़े, पु.ह. नरसिंह पवार, पु.ह. बाबासाहेब कांबले, गणेश वैरालकर, अनिल थोरे और गणेश वाघ की टीम ने कार्रवाई की। टीम ने इमारत की पहली मंजिल पर छापा मारकर यह माल बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद मुजम्मिल मोहम्मद नजीर (24, रहमान कॉलोनी), नोमान खान इरफान खान (21, रहमान कॉलोनी), मोहम्मद लईकुद्दीन मोहम्मद मिराजजोद्दीन (25, रहीम नगर), शेख रेहान शेख अश्पाक (19, कटकट गेट) और शेख सुल्ताना शेख मैनूउद्दीन (45) शामिल हैं। सह पुलिस निरीक्षक संजय बहुरे के अनुसार, इस मामले की आगे की जांच जारी है और संभावना है कि आरोपियों का संबंध किसी बड़े नेटवर्क से हो सकता है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि गणेश उत्सव के दौरान यह अवैध कारोबार कितने समय से चल रहा था।