
पालघर। मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस कमिश्नरेट (एमबीवीवी) की अपराध जांच शाखा इकाई 4 ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए विरार पूर्व क्षेत्र में संचालित एक अवैध देशी शराब निर्माण इकाई का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से 1.53 लाख रुपए मूल्य की सामग्री जब्त कर नष्ट की। गुप्त सूचना के आधार पर 12 नवंबर को की गई इस कार्रवाई में पुलिस को पता चला कि विरार पूर्व के बर्फ पाड़ा स्थित लहंगेपाड़ा समाज मंदिर के पास एक खेत में अवैध शराब का उत्पादन किया जा रहा था। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा और करीब 3,000 लीटर किण्वित गुड़-मिश्रित रसायन, 25 लीटर तैयार देशी शराब और आसवन के उपकरण जब्त किए। पुलिस ने बताया कि अवैध शराब निर्माण में शामिल एक महिला आरोपी के खिलाफ महाराष्ट्र मद्य निषेध अधिनियम, 1949 की धारा 65 (बी)(सी)(डी)(एफ)(ई) के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह शिकायत कांस्टेबल संदीप लक्ष्मण शेरमाले द्वारा विरार पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई। अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब के उत्पादन और बिक्री पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने नागरिकों से ऐसी अवैध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है, साथ ही आश्वासन दिया है कि सूचना देने वालों की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।




