
पालघर। पालघर जिले के नालासोपारा में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर बिना किसी लाइसेंस या ऑथराइज़ेशन के अवैध तरीके से अबॉर्शन सेंटर चला रहा था। डॉक्टर पर आरोप है कि वह बिना अधिकार के अबॉर्शन पिल्स दे रहा था। म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की शिकायत पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
डॉ. ज़बीउल्लाह खान नालासोपारा ईस्ट के धनिव बाग क्षेत्र में शाहीन क्लिनिक नाम से क्लिनिक चलाते हैं। उनके पास BAMS (बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी) की डिग्री है, लेकिन आरोप है कि वे गैर-कानूनी रूप से अबॉर्शन पिल्स लिख रहे थे और एलोपैथिक इंजेक्शन लगा रहे थे। धनिव स्थित म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर के हेड डॉ. कृष्णा गोसावी को इस अवैध गतिविधि की जानकारी मिली। इसकी पुष्टि के लिए 8 दिसंबर को एक डमी पेशेंट को क्लिनिक भेजा गया। स्टिंग ऑपरेशन में यह स्पष्ट हो गया कि डॉ. खान गाइनेकोलॉजिस्ट न होते हुए भी 1,500 रुपये लेकर अबॉर्शन पिल्स दे रहे थे। स्पॉट पर पंचनामा किया गया जिसमें डॉक्टर के पास से अवैध अबॉर्शन पिल्स का स्टॉक बरामद हुआ। मामले की पुष्टि के बाद पेल्हार पुलिस स्टेशन में डॉ. ज़बीउल्लाह खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 318 और मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी एक्ट की धारा 4 और 5 के तहत केस दर्ज किया गया है। यह जानकारी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. भक्ति चौधरी ने दी।




