
मुंबई। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बैंकॉक से मुंबई लौटे एक भारतीय नागरिक को 7.28 करोड़ रुपये मूल्य की हाइड्रोपोनिक वीड (उच्च गुणवत्ता वाली मारिजुआना) की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान केरल के कोझीकोड निवासी मुनीर वेनेट्टम कुझियिल (41) के रूप में हुई है। डीआरआई को मिली गुप्त खुफिया जानकारी के अनुसार, कुझियिल बुधवार को बैंकॉक से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) पर आने वाला था और वह अपने सामान में नशीला पदार्थ छिपाकर ला रहा था। अधिकारियों ने पहले से तैयारी कर रखी थी और यात्री के पहुंचने पर उसे एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया। कुझियिल के ट्रॉली बैग की तलाशी लेने पर उसमें से 7287 ग्राम हाइड्रोपोनिक वीड के 35 पैकेट बरामद हुए, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 7.28 करोड़ रुपये बताई गई है। डीआरआई अधिकारियों ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने यह स्वीकार किया कि वह जानता था भारत में हाइड्रोपोनिक वीड और अन्य ड्रग्स की तस्करी पर सख्त सजा का प्रावधान है, लेकिन उसे यह काम “जल्दी और आसानी से अच्छा पैसा कमाने” का रास्ता लगा। डीआरआई की प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि इस अपराध में कई अन्य लोग भी शामिल हैं, जिनकी पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह ड्रग कार्टेल का संगठित नेटवर्क हो सकता है और मुख्य साजिशकर्ताओं की तलाश जारी है। डीआरआई के एक वरिष्ठ सीमा शुल्क अधिकारी ने बताया कि यह मामला अभी प्रारंभिक जांच चरण में है और निकट भविष्य में अधिक गिरफ्तारी और बड़ी साजिश का खुलासा हो सकता है। इस कार्रवाई से एक बार फिर यह स्पष्ट हुआ है कि अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया भारत को एक उभरते उपभोक्ता और ट्रांजिट बाजार के रूप में देख रहे हैं, लेकिन डीआरआई और कस्टम एजेंसियों की चौकसी उनके मंसूबों पर लगातार पानी फेर रही है।