
पालघर। पालघर जिले के नालासोपारा इलाके में एक पार्किंग में भीषण आग लगने से कई वाहन जलकर खाक हो गए। अधिकारियों ने बताया कि पालघर जिले के नालासोपारा में धानिव बाग इलाके में एक ओपन पार्किंग में बीती रात आग लग गई। अधिकारी ने बताया कि नालासोपारा पूर्व में पार्किंग में खड़े सात वाहन जलकर राख हो गए। पार्किंग स्थल में केमिकल से भरा एक ट्रक भी खड़ा था, जिसमें आग लग गई। सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन इस आग में सात ट्रक पूरी तरह जल गए। घटना रात करीब एक बजे की है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझ गयी। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। इससे इलाके में कुछ समय के लिए दहशत फ़ैल गयी। भीषण आग से इलाके के लोग भी घबरा गए और अपने घरों से बाहर निकल आए।