
मुंबई। ठाणे जिले के खारेगांव-ठाणे मार्ग पर खारेगांव में 3 सितंबर को गोवा से लाई जा रही अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में गोवा में निर्मित 1,400 पेटी भारतीय निर्मित विदेशी शराब (IMFL) मद्य निषेध अधिनियम के तहत जब्त की गई। टाटा कंपनी के पंजीकरण क्रमांक DD 01 A 9017 वाले चार पहिया टेम्पो वाहन के साथ कुल 1 करोड़ 56 लाख 63 हजार 800 रुपये का माल जब्त किया गया। इस मामले में चालक मोहम्मद समशाद सलमानी को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई राज्य आबकारी आयुक्त डॉ. राजेश देशमुख, संयुक्त आयुक्त प्रसाद सुर्वे, कोंकण संभाग के विभागीय उपायुक्त प्रदीप पवार, ठाणे अधीक्षक प्रवीण तांबे, उप अधीक्षक श्री पोकले, श्री वैद्य और नवी मुंबई उप अधीक्षक ए.डी. देशमुख के मार्गदर्शन में की गई। उड़नदस्ता निरीक्षक एम.पी. धनशेट्टी, माध्यमिक निरीक्षक एन.आर. महाले, उप-निरीक्षक बी.जी. थोरात और जवान पी.एस. नागरे, पी.ए. महाजन, वी.के. पाटिल, श्रीमती एस.एस. यादव और एम.जी. शेख इस कार्रवाई में शामिल थे। राज्य आबकारी विभाग के अनुसार, इस अपराध की आगे की जाँच अधीक्षक प्रवीण तांबे और निरीक्षक एम.पी. धनशेट्टी द्वारा की जा रही है।