Tuesday, May 6, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedसीएसएमटी पर आरपीएफ की मॉक ड्रिल

सीएसएमटी पर आरपीएफ की मॉक ड्रिल

मुंबई। राष्ट्रव्यापी सुरक्षा तैयारी अभियान के तहत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मंगलवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) पर एक व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया। मध्य रेलवे द्वारा आयोजित इस अभ्यास में आरपीएफ टीम खोजी कुत्तों और अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन डिब्बों में तलाशी अभियान चलाते हुए सक्रिय नजर आई। यह सुरक्षा अभ्यास केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर किया गया है। मंत्रालय ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए सभी राज्यों को मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्देश दिया है, ताकि उभरते हुए ठनए और जटिल खतरोंठ से निपटने के लिए एजेंसियों की तैयारी परखा जा सके। मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को महाराष्ट्र में १६ विभिन्न स्थानों पर इसी तरह की मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इस अभ्यास का उद्देश्य आपात स्थितियों में सुरक्षा बलों की प्रतिक्रिया क्षमता, समन्वय और संसाधनों की तत्परता को मजबूती देना है। अधिकारी इसे सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मान रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments