Friday, December 12, 2025
Google search engine
HomeCrime3.56 करोड़ की घर चोरी का खुलासा, घरेलू सहायिका गिरफ्तार

3.56 करोड़ की घर चोरी का खुलासा, घरेलू सहायिका गिरफ्तार

मुंबई। मरीन ड्राइव पुलिस ने शहर की बड़ी घर चोरी की एक गुत्थी सुलझाते हुए 44 वर्षीय घरेलू सहायिका अर्चना सुनील साल्वी को कल्याण से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर आरोप है कि उसने एक 92 वर्षीय महिला के घर से लगभग 3.56 करोड़ रूपए के सोने और हीरे के गहने चुराए थे। घटना की जानकारी तब सामने आई जब दुबई में काम करने वाले शिकायतकर्ता की पत्नी ने 27 जुलाई 2025 को बेडरूम के बाथरूम में अलमारी खोलकर देखा कि तिजोरी की चाबी से लॉकर खोला जा सकता है। जांच में पाया गया कि 1,437 ग्राम सोने और हीरे के गहने गायब थे, जिनमें एंटीक मोती का हार, हीरे की बालियाँ और 30 ग्राम सोने का कड़ा शामिल था। पुलिस के अनुसार, अर्चना को मई 2025 में महिला की देखभाल के लिए अस्थायी रूप से रखा गया था। उसने अपने छोटे कार्यकाल के दौरान चोरी की योजना बनाकर गहने चुराए। प्रारंभ में जांचकर्ताओं को चार अन्य घरेलू कामगारों – दिनेश निवाते, रंजीत भुइया, दीपक और सुगंधा मांडवकर पर शक था, लेकिन तकनीकी विश्लेषण, पूछताछ और सबूतों के ट्रैकिंग के बाद अर्चना की ओर मामला गया। पूछताछ में अर्चना ने चोरी स्वीकार की। उसके बयान के आधार पर पुलिस ने 1,249 ग्राम चोरी के गहने बरामद किए, जिनकी कीमत लगभग 1.27 करोड़ रुपये है। बाकी गहनों की बरामदगी के प्रयास अभी जारी हैं। डीसीपी प्रवीण मुंडे (जोन 1) के निर्देशन में सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर नीलेश बागुल और एपीआई प्रदीप चौधरी ने मामले की गहन जांच की। पुलिस का कहना है कि अपराध लालच के कारण किया गया और अर्चना ने चोरी अकेले की। हालांकि, जांच यह पता लगाने में लगी है कि कहीं कोई और इसमें शामिल तो नहीं था और बाकी गहनों की लोकेशन कहां हो सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments