Saturday, June 29, 2024
Google search engine
HomeCrimeखाने का बिल मांगने पर होटल मालिक के उपर चाकू से किया...

खाने का बिल मांगने पर होटल मालिक के उपर चाकू से किया वार

कल्याण। महाराष्ट्र के कल्याण शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक होटल मालिक को खाने का बिल मांगने पर हमलावरों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। यह घटना कोलसेवाड़ी पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले विश्वास ढाबा से तीन जून की रात 12:30 बजे के आसपास की है। घटना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि इस हमले में होटल मालिक विश्वास जोशी की एक उंगली भी कट गई। विश्वास ढाबा के मालिक विश्वास जोशी ने खाने का बिल मांगने के बाद आरोपियों के गुस्से का सामना किया। जब जोशी ने खाने का बिल मांगने की हिम्मत की, तो हमलावरों ने उन्हें चाकू से मारकर घायल कर दिया। इस हमले में जोशी की एक उंगली कट गई, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। होटल मालिक की शिकायत पर कोलसेवाड़ी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मजहर हनीफ शेख (27), शुभम देव मनी (19), कुणाल अनिल गायकवाड़ (19), और हरीश महेश महर (19) शामिल हैं। इन सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। कोलसेवाड़ी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक कदम ने बताया कि मुख्य आरोपी मजहर हनीफ शेख के ऊपर पहले से ही पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने दो बाइक और एक चाकू भी बरामद किया है, जिसका उपयोग हमले में किया गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments